Rahul_pandey

Apr 19 2024, 19:20

कांड्रा सिंदरी में बलियापुर बीडीओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
सिंदरी । आगामी लोकसभा चुनाव के निमित्त सिंदरी के राष्ट्रीय औसत से कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र में शुक्रवार को रैली निकाली गई। बलियापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में धनबाद नगर निगम के वार्ड नं 53 के मतदान केंद्रों 376 से 381 तक के मतदाताओं को जागरूक किया गया। उनकी शतप्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने की कोशिश की गई। बलियापुर बीडीओ द्वारा प्रखंड अंतर्गत राष्ट्रीय औसत से कम मतदान प्रतिशत वाले 63 बूथें चिन्हित किया गया है। इनमें सिंदरी में 43 बूथ मौजूद हैं। रैली कांड्रा बाजार से निकलकर कोल बोर्ड, डीवीसी मोड़ होते हुए मुसाबनी कॉलोनी तक लगभग 3 किलोमीटर की दूरी तय की गयी। इस दौरान मतदान क्षेत्र के मतदाताओं को आगामी 25 मई 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कराने की अपील की गयी। मतदाताओं को घरों से निकलकर मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्रों तक पहुँचने के लिए प्रोत्साहित किया गया। रैली में स्वीप प्रखण्ड स्तरीय स्वीप टीम, नोडल पदाधिकारी, सभी बीएलओ पर्यवेक्षक एवं क्षेत्र के मतदाता सम्मलित हुए।

Rahul_pandey

Apr 19 2024, 08:53

सिंदरी बाजार के कीर्तन में शामिल हुए सिंदरी एसडीपीओ
सिंदरी । अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्रतिमा स्थापित होने के बाद रामनवमी कार्यक्रम सिंदरी में धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी में सिंदरी चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू की अध्यक्षता में शहरपुरा बाजार में बुधवार की शाम से 24 घंटे अखंड कीर्तन और रामायण पाठ कराया गया। गुरुवार को पाठ समापन के दौरान अतिथियों का आगमन हुआ और उन्होंने उदय व्यास द्वारा भजन मंडली द्वारा प्रस्तुत किए गए कीर्तन का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंदरी एसडीपीओ भूपेन्द्र प्रसाद राउत, विशिष्ट अतिथि एफसीआई सिंदरी के संपदा अधिकारी देबदास अधिकारी सहित अन्य अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। पाठ समापन के बाद भंडारा सह प्रसाद वितरण किया गया। इसके यजमान उमाशंकर सपत्नीक शामिल हुए। कार्यक्रम में सिंदरी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू, सचिव संजय प्रसाद, कोषाध्यक्ष दिलीप रिटोलिया, राकेश सोनी, सपत्नीक यजमान उमाशंकर, कृष्णा अग्रवाल, दीपक डे, भारत गोसाई, सुनील भगत, राजू अग्रवाल, रजत ,रवि कुमार, हर्षित, जितेंद्र प्रसाद सहित चेम्बर के सदस्य उपस्थित थे।

Rahul_pandey

Apr 18 2024, 18:03

कल सिंदरी टाउनशिप में छः घंटे रहेगी विधुत्त बाधित
सिंदरी । सिंदरी टाउनशिप में शुक्रवार को छः घंटे विधुत्त बाधित रहेगा। इसकी जानकारी देते हुए जेबीवीएनएल सहायक विधुत्त अभियंता सुजीत सिंह ने गुरुवार को बताया कि मेंटेनेंस को लेकर सिंदरी के 35 व 9 नंबर फिडर बंद रहेंगे। बताते चलें कि एफसीआई के 35 नंबर फीडर पर शहरपुरा, राँगामाटी व बाजार को विधुत्त सेवा दी जाती है। वहीं 9 नंबर फीडर पर सिर्फ रोहड़ाबाँध को नियंत्रित किया जाता है। विगत कुछ दिनों पूर्व प्लांट परिसर में केबल जलने से पूरा शहर एक केबल पर कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि दूसरे केबल को ठीक कर लिया गया है। दोनों केबल पर लोड देकर पूरे शहर को सुरक्षित तरीके से विधुत्त व्यवस्था संचालित की जाएगी। उन्होंने जनता से इसमें सहयोग की अपील की है।

Rahul_pandey

Apr 18 2024, 17:59

घनुआडीह ओपी के छिनतई कांड में दो युवक गया जेल, 48 घंटे में हुआ कांड का खुलासा
सिंदरी । घनुआडीह ओपी में बलियापुर निवासी रंजीत रवानी और उनकी पत्नी से छिनतई मामले में दो युवकों की गिरफ्तारी को लेकर सिंदरी एसडीपीओ कार्यालय में गुरुवार को एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता की। सिंदरी एसडीपीओ भूपेन्द्र प्रसाद राउत के निर्देश पर घनुआडीह ओपी प्रभारी पवन कुमार सहित टीम ने 48 घंटे में कुछ सामानों के साथ झरिया से दो युवकों सुजल केशरी (20) और शेखर रवानी (23) को पकड़कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। सिंदरी एसडीपीओ भूपेन्द्र प्रसाद राउत ने बताया कि मंगलवार की रात बलियापुर कुसमाटाँड़ निवासी अशोक रवानी के पुत्र रंजीत रवानी पत्नी के साथ छलछलिया धौड़ा के तिलक समारोह से घर वापस जा रहे थे। तभी काले रंग की हीरो स्प्लेंडर संख्या जे एच 10 सी पी 9437 से तीन उचक्के पीछा करने लगे। उचक्कों ने ओपी क्षेत्र के लालटेणगंज के समीप रंजीत की बाइक रोककर उनकी पत्नी से सोने की चेन, 5 हजार रुपए और लाल रंग की रेडमी मोबाइल छिन ली और माइंस की ओर भाग निकले। उन्होंने बताया कि त्वरित कार्यवाही करते हुए निर्देश पर घनुआडीह ओपी प्रभारी के नेतृत्व में कांड का खुलासा किया गया। इस कांड में झरिया थाना क्षेत्र के कोयरीबाँध निवासी सुजल केसरी और बालूगदा के शेखर रवानी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इन दोनों के पास से घटना में शामिल हीरो स्प्लेंडर बाइक सहित लूटे गए एक रेडमी मोबाइल, 12 सौ रुपये नकदी सहित 3 अन्य मोबाइल जप्त किया गया है। हालांकि एक अपराधी फरार हो गया है। इन दोनों का अपराधिक इतिहास की छानबीन चल रही है। उन्होंने बताया कि आठ लोगों के सक्रिय गिरोह को तोड़ देने में कुछ हदतक सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि इसी गैंग के सोनू साव उर्फ ललकेशिया को झरिया से पिस्टल के साथ व घनुआडीह ओपी से अनिल चौहान को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है। छापेमारी टीम में घनुआडीह ओपी प्रभारी पवन कुमार, एसआई लालेन्द्र कुमार सिंह, एएसआई अखिलेन्द्र कुमार, एएसआई हृदया राम सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Rahul_pandey

Apr 18 2024, 17:56

स्व एस के बक्शी का तीसरा स्मरण दिवस सिंदरी के वामपंथी नेताओं ने मनाया
सिंदरी । सिंदरी के केडी कालोनी में गुरुवार को सीपीआई(एम) के वरिष्ठ नेता सह सीटू से संबद्ध बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के संस्थापक महासचिव स्व एस के बक्शी के तीसरा स्मरण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर एक मिनट का मौन धारण कर व उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। सभा में सीटू नेता काली सेन गुप्ता ने कहा कि स्व बक्सी मजदूर आंदोलन के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। सिंदरी के आंदोलन में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही। मौके पर सीपीआई(एम) के सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी सचिव विकास कुमार ठाकुर, गौतम प्रसाद, स्वामीनाथ पांडेय, रानी मिश्रा, राम लायक राम, सुबल चंद्र दास, राज नारायण तिवारी, शिबू राय ने श्रद्धांजलि देते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

Rahul_pandey

Apr 18 2024, 17:54

सिंदरी के हाकिम की संदेहास्पद मौत मामले में दर्ज हुआ केस - एसडीपीओ सिंदरी
सिंदरी । गौशाला ओपी क्षेत्र के उपर कांड्रा के बाउरी टोला में दैनिक मजदूर हाकिम बाउरी (35) का शव उसके घर में बुधवार की देर रात संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ। इसको लेकर गुरुवार को एसडीपीओ सिंदरी भूपेन्द्र प्रसाद राउत ने कहा कि हाकिम के संदेहास्पद मौत का जल्द खुलासा किया जा सकता है। प्रशासन हत्या का केस दर्ज कर अपने कार्यवाही के अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। हाकिम का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया और जानकारी के अनुसार शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। हाकिम के चाचा विदेशी बाउरी ने बताया कि घर में चाचा और भतीजा रहते हैं। दोनों दैनिक मजदूर हैं। सुबह से हम मजदूरी के लिए गए थे और हाकिम घर में था। शाम को रामनवमी के जुलूस के कारण बाजार में ही रुक गए। रात लगभग 8 बजे घर आकर देखा तो पाया कि घर के आँगन में कोई कंबल ओढ़कर सोया हुआ है और हाकिम घर में नहीं है। कंबल उठाया तो पाया कि हाकिम का शरीर जला हुआ है और कई जगह चोट के निशान हैं। वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों के अनुसार हाकिम और उसके चाचा ही घर में रहते थे। हाकिम की शादी वर्ष 2012 में डीवीसी कांड्रा के पास हुई थी। उसके दो बेटे हैं। हाकिम की बेरोजगारी के कारण पत्नी बीते एक वर्ष से मायके गई हुई थी। किसी ने हाकिम की हत्या कर दी और उसे जलाने का प्रयास किया। गौशाला ओपी प्रभारी अनिल मंडल ने बताया कि युवक की हत्या की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव गुरुवार को परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रथमदृष्टया शव के शरीर पर मारपीट के निशान हैं और लगता है कि गर्म पानी से उसे जलाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

Rahul_pandey

Apr 15 2024, 20:10

बीआईटी सिंदरी में फ्लैशमॉब के जरिए दिखा आधुनिकता और संस्कृति का मिलाप
सिंदरी । बीआईटी सिंदरी में फ्लैशमॉब के जरिए दिखा आधुनिकता और संस्कृति का मिलाप सोमवार को देखने को मिला। यह छात्रों को एक साथ लाने का माध्यम बना। उन्हें नृत्य, संगीत और कला के प्रति रुचि बढ़ाने का भी एक सुंदर प्रस्तुतिकरण था। संस्थान के आर्ट्स क्लब के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में फ्लैशमॉब के लिए तैयारी में छात्रों ने रात भर तक मेहनत की। अपने नृत्य और गीतों की रिदम को बेहतर बनाने का प्रयास किया। आयोजन में सभी क्षेत्रों से छात्रों ने भाग लिया। इनमें नृत्य, गायन, नाट्य और संवाद ही शामिल थे। फ्लैशमॉब के दौरान संस्थान में अचानक ही नृत्य और संगीत की गर्मी गूंज उठी। जिसने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।

Rahul_pandey

Apr 15 2024, 16:33

डीआईजी सुरेंद्र झा पहुँचे एसडीपीओ सिंदरी कार्यालय
सिंदरी । बोकारो रेंज के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने सिंदरी एसडीपीओ और सिंदरी सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय का दौरा सोमवार को किया। उन्होंने आसन्न लोकसभा चुनाव और रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर जरूरी दिशानिर्देश भी दिया। सिंदरी एसडीपीओ भूपेन्द्र प्रसाद राउत ने बताया कि रामनवमी और लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए हैं। शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर प्रशासनिक दौरा जारी है। वहीं रामनवमी पर्व को लेकर भी जरूरी दिशानिर्देश दिया गया है। इसका पालन प्रशासन कर रही है। उन्होंने बताया कि सिंदरी सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया है।

Rahul_pandey

Apr 14 2024, 20:43

केन्द्र सरकार बाबासाहेब के सपनों को साकार कर रही - तारा देवी
सिंदरी । भाजपा सिंदरी नगर कमेटी द्वारा रोहड़ाबाँध चौक स्थित भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर रविवार को माल्यार्पण कर उनकी 133 वीं जयंती मनाई गई। मौके पर मौजूद सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी तारा देवी ने कहा कि बाबासाहेब के जीवनी से प्रेरणा लेने की जरुरत है। केन्द्र की मोदी सरकार बाबासाहेब के सपनों को साकार कर रही है। तीसरे टर्म की सरकार बनने के बाद उनके अधूरे सपनों को भाजपा तीव्रगति से पूरा करेगी। धनबाद ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने कहा कि बाबासाहेब के बताए मार्गों पर चलकर ही विकसित भारत की कल्पना कर सकते हैं। इस मौके पर भाजपा के नगर कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Rahul_pandey

Apr 14 2024, 20:41

उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ संपन्न होगा चैत्र महापर्व छठ
सिंदरी । चार दिनी चैत्र नवरात्र महापर्व छठ सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न होगा। शुक्रवार को नहाय खाय के साथ शुरू हुआ महापर्व में रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। सिंदरी के शिव मंदिर छठ तालाब, आइएमटाइप छठ तालाब, सेवन लेक तालाब व बीआईटी सिंदरी के छठ तालाब पर व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। खरना से आरंभ 36 घंटे के निर्जला व्रत के दूसरे दिन रविवार को तालाबों पर भीषण गर्मी के बाद भी भारी भीड़ देखने को मिली। स्थानीय लोग सिर पर व्रती डाला लेकर तालाबों के नजदीक पहुँचे। शहरपुरा शिव मंदिर सचिव दिनेश सिंह ने कहा कि व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए तालाबों की साफ सफाई की गई थी।